Published
on
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) इनदिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ़्तारी की मांग तेज़ी से उठ रही है. हाल ही में पाउला (Paula) नाम की एक मॉडल ने साजिद खान पर उनका यौन उत्पीड़न करने जैसा संगीन आरोप लगाया है. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग साजिद खान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं.
मॉडल डिंपल पॉल (Dimple Paul) यानि पाउला (Paula) ने साजिद खान (Sajid Khan) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है. अपनी पोस्ट में मॉडल ने लिखा – जब मीटू मूवमेंट शुरु हुआ तब बहुत लोगो ने साजिद खान के खिलाफ बोला लेकिन मैं मी टू मूवमेंट के दौरान चुप रहीं थी, क्योंकि इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. परिवार के लिए मुझे काम करना जरूरी था. अब मेरे माता पिता मेरे साथ नहीं हैं. ऐसे में मैं साजिद के खिलाफ बोल सकती हूं. साजिद ने 17 साल की उम्र में मेरा यौन शोषण किया था.
पाउला (Paula) आगे लिखती हैं – वो (साजिद खान) मुझसे गंदी बातें करता था. वो मुझे छूने की कोशिश करता था. उसने मुझे अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मुझे आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल’ में रोल दे सके. भगवान ही जानता है कि ये सब उसने कितनी लड़कियों के साथ किया है. अब मैं इसलिए सामने आ रही हूं कि मुझे ये एहसास हुआ कि इसने मुझे बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है, जब मैं बच्ची थी और मैंने इस बात को नहीं बोलना चुना था.
पोस्ट के अंत में पाउला (Paula) ने लिखा – इस तरह के लोगों को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए, न केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि बहलाने-फुसलाने और आपके सपनों को दूर करने के लिए भी ऐसा होना चाहिए.
View this post on Instagram🙏🏼 Before democracy dies and there is no freedom of speech anymore I thought I should speak !
A post shared by Dimple paul (@paulaa__official) on
यह भी पढ़ें :- Drugs Case : करण जौहर भी NCB के निशाने पर, ड्रग्स मामले में हो सकती है पूछताछ
बता दें मॉडल पाउला (Paula) के फिल्ममेकर साजिद खान पर लगाए गए आरोपों के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर #ArrestSajidKhan ट्रेंड करता नजर आ रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग साजिद खान (Sajid Khan) की जल्द गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं. मालूम हो यह कोई पहली बार नहीं है जो साजिद खान पर यौन उत्पीड़न करने जैसा संगीन आरोप लगा है, इससे पहले भी साल 2018 में बॉलीवुड में चले मी टू मूवमेंट के दौरान भी साजिद खान पर कई लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जिसके परिणामस्वरूप फिल्ममेकर साजिद खान को फिल्म हाउसफुल 4 के डायरेक्शन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
यह भी पढ़ें :- Drugs Case : रिया ने सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह समेत लिए 25 के नाम, NCB जल्द भेजेगी समन
Drugs Case : रकुल प्रीत सिंह और दीपिका की मैनेजर करिश्मा से NCB की पूछताछ जारी
ड्रग्स मामले में टीवी कलाकार अबिगैल पांडे और सनम जौहर से NCB की पूछताछ जारी
Drugs Case : दीपिका पादुकोण समेत कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स को NCB जल्द भेजेगी समन
ड्रग्स रखने के आरोप में फिल्म ABCD के एक्टर किशोर शेट्टी हुए गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत की डेथ पर बनने जा रही है फिल्म, ये एक्टर्स निभाएंगे लीड रोल
सुशांत सिंह राजपूत की याद में पश्चिम बंगाल में बना पहला वैक्स स्टैच्यू, यहां देखें तस्वीर