Published
on
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपने बयानों के कारण आये दिन विवादों में घिरी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस के खिलाफ बयान दिया था. जिसके बाद दिए दूसरे बयान में कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके (PoK) से कर डाली थी. जिसपर कई लोग एक्ट्रेस के विरोध में उतर आये हैं. इसके साथ ही शिवसेना सेना नेता संजय राउत और कंगना रनौत के बीच ट्विटर वॉर भी शुरू हो गया.
ट्विटर पर जमकर लोग कंगना के मुंबई पर दिए गए बयान का विरोध कर रहे हैं और उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं. वहीं शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ता तो अलग अंदाज में एक्ट्रेस का विरोध कर रहे हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर कंगना के खिलाफ प्रदर्शन किया और एक्ट्रेस के पोस्टर पर चप्पलें बरसायीं. इसके साथ ही उनका पुतला तक फूका गया. शिवसेना के कार्यकर्ताओं की इसी हरकत का विरोध करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस कंगना के सपोर्ट में उतर आयी हैं.
अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा – कोई क्या कहता है हम उस पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार को हमें बचाए रखना चाहिए. बोलने की आजादी, विश्वास की आजादी, आंदोलन की आजादी को दबाया नहीं जा सकता. हमारे पास दलीलें हो सकती हैं, लेकिन आलोचकों के पोस्टर को चप्पल से पीटना गलत है.
We may not agree with what someone has to say,but we must defend the right to express in democracy!Freedom of speech,freedom of belief,freedom of movement,freedom of press-cannot b suppressed! We can have counter arguments but beating posters of critics with chappals is a new low
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) September 4, 2020
कंगना ने ट्वीट किया था कि – शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुंबई वापस न आने के लिए कहा है. पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. आखिर मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसा क्यों महसूस कर रही है?
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
बता दें एक्ट्रेस के इस बयान का सोशल मीडिया पर लोग बहुत विरोध कर रहे हैं। लोग इसे मुंबई शहर का अपमान बता रहे हैं. हालांकि बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत अब तक अपने बयानों से पीछे नहीं हटी हैं.
यह भी पढ़ें :- ट्रांसपेरेंट टॉप में Sapna Choudhary की ये तस्वीर मचा रही है बवाल, जबरदस्त हो रही है वायरल
नेपोटिज़्म पर करीना कपूर का बयान, कहा – करियर बनाने में नहीं करेंगे तैमूर की मदद
शोविक चक्रवर्ती की गिरफ़्तारी पर सुशांत की बहन और अंकिता लोखंडे ने जाहिर की ख़ुशी
शोविक चक्रवर्ती की गिरफ़्तारी पर शेखर सुमन ने कहा- ‘छोटी मछलियां पकड़ी गईं, अब बड़ी शार्क की बारी है’
अध्ययन सुमन ने किया खुलासा, कहा – कई एक्टर्स को लेते देखा है ड्रग्स, कंगना को सब पता है
हिमांश कोहली कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
विकास गुप्ता ने अंकिता लोखंडे के साथ शेयर की अपनी तस्वीर, लिखा – तुम्हारे जैसा कोई नहीं