नई दिल्ली: केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह रकम 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।

हाल ही में सरकार ने [18वीं/अगली] किस्त जारी की है, लेकिन लाखों किसान ऐसे हैं जिनके खाते में अभी तक 2000 रुपये की राशि नहीं पहुंची है। अगर आप भी उन्हीं किसानों में से एक हैं और आपकी किस्त अटक गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

अक्सर, किस्त अटकने का कारण कुछ छोटी-छोटी खामियां होती हैं, जिन्हें आप आसानी से घर बैठे या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं वे तीन जरूरी काम, जिन्हें पूरा करते ही आपके खाते में रुकी हुई रकम आ सकती है।

1. सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करें

पैसा क्यों रुका है, यह जानने के लिए सबसे पहले अपना लाभार्थी स्टेटस (Beneficiary Status) चेक करना जरूरी है।

Featured

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।
  • आपके सामने आपका स्टेटस खुल जाएगा। यहां ‘Eligibility Status’ चेक करें।

2. तुरंत पूरी करें e-KYC

सरकार ने सभी लाभार्थियों के लिए e-KYC (ई-केवाईसी) अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके स्टेटस में e-KYC के आगे ‘No’ लिखा है, तो आपकी किस्त 100% अटक जाएगी।

  • कैसे करें: आप pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर ‘e-KYC’ विकल्प से अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के जरिए इसे खुद पूरा कर सकते हैं।
  • अगर आपके आधार से मोबाइल लिंक नहीं है, तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक (अंगूठा लगाकर) के जरिए e-KYC करवाएं।

3. लैंड सीडिंग और बैंक खाता लिंकिंग

किस्त रुकने के ये दो सबसे बड़े कारण हैं:

  • लैंड सीडिंग (Land Seeding): इसका मतलब है कि आपके जमीन के कागजात (खतौनी) का सत्यापन अभी तक विभाग द्वारा नहीं किया गया है। अगर आपके स्टेटस में ‘Land Seeding’ के आगे ‘No’ लिखा है, तो तुरंत अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय या अपने लेखपाल/पटवारी से संपर्क करें। उन्हें अपनी जमीन के कागजात दिखाकर इसका सत्यापन करवाएं।
  • आधार-बैंक खाता सीडिंग (NPCI Link): पीएम किसान का पैसा अब आधार पेमेंट ब्रिज (DBT) के जरिए भेजा जाता है। इसके लिए आपका बैंक खाता आधार और NPCI से लिंक होना अनिवार्य है। अगर यह लिंक नहीं है, तो अपनी बैंक शाखा में जाकर तुरंत अपने खाते को DBT/NPCI के लिए लिंक करवाएं।

इन तीनों कामों को पूरा करने के बाद, विभाग आपके डेटा को वेरीफाई करेगा और आपकी रुकी हुई किस्तें आपके खाते में भेज दी जाएंगी।