Published
on
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस और शिवसेना नेताओं के बीच चल रहा तनाव सुर्ख़ियों में है. दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयान बाज़ी कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सोमवार को बीएमसी अधिकारीयों ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर छापा मारा और अब खबर आ रही है कि बीएमसी कंगना को क्वारंटाइन भी कर सकती है.
दरअसल कंगना रनौत इनदिनों हिमाचल में हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत पर उनको मुंबई ना लौटने की धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से ही संजय राउत और एक्ट्रेस के बीच भारी तनातनी देखने मिल रही थी. लगातार शिवसेना नेता और एक्ट्रेस एक-दूसरे के खिलाफ विवादित बयान दे रहे थे.
बीते दिन रविवार को कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर संजय राउत को चैलेंज करते हुए, 9 सितंबर को मुंबई आने की बात कही थी. जिसके बाद आज सोमवार को एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बीएमसी अधिकारीयों ने आज दोपहर को एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस पर छापेमारी कर दी थी. जिसकी जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये दी थी. अब इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि कंगना रनौत जब 9 सितंबर को हिमाचल से मुंबई पहुंचेगी तो उनको बीएमसी के अधिकारी कोरोना वायरस को देखते हुए क्वारंटाइन करने वाले हैं. हालांकि इस बात पर अब तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मुंबई में बीएमसी के नियम के अनुसार अगर कोई भी एयरलाइन से मुंबई में दाखिल होता है, तो उसको 14 दिनों तक घर पर ही क्वारंटाइन होना पड़ता है. इसी नियम में अनुसार कंगना को भी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना होगा. इसके अलावा अगर कोई शख्स 7 दिन के लिए मुंबई आता है तो उसके लिए क्वारंटाइन होने जैसा कोई नियम नहीं हैं. बता दें अगर कंगना के साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस भी मुंबई आती है, तो उनको भी 14 दिनों के लिए बीएमसी क्वारंटाइन कर देगी.
सोमवार सुबह ही यह खबर आयी थी कि केंद्र सरकार की तरफ से एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई-श्रेणी की सुरक्षा दी गई. जिसपर एक्ट्रेस में ट्ववीट कर गृहमंत्री अमित शाह को शुक्रिया भी कहा था. लेकिन सोमवार दोपहर से ही एक्ट्रेस के लिए कई बड़ी मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही है. पहले तो बीएमसी ने कंगना के मुंबई ऑफिस पर छापेमारी की थी. ख़बरों के मुताबिक एक्ट्रेस के ऑफिस को कल तक बीएमसी द्वारा तोड़ा भी जा सकता हैं. इसके साथ ही मुंबई लौटने पर कंगना को बीएमसी क्वारंटाइन भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें :- कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर BMC का छापा, एक्ट्रेस बोली – मेरा सपना टूटने का वक्त आ गया है
उद्धव ठाकरे का बगैर नाम लिए कंगना पर कटाक्ष, बोले- कई लोग मुंबई आकर नाम कमाते हैं, इसका कर्ज तक नहीं चुकाते
पहली बार गाना गाते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर BMC का छापा, एक्ट्रेस बोली – मेरा सपना टूटने का वक्त आ गया है
कैंसर के बीच फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर वापस लौट रहे हैं संजय दत्त, जल्द शुरू करेगें शूटिंग
शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना को कहा गया मेंटल औरत, केंद्र ने एक्ट्रेस को दी सिक्योरिटी
कंगना को सुरक्षा देगी हिमाचल पुलिस, खुद मुख्यमंत्री ने दी जानकारी