Published
on
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ड्रग एंगल में बुरी तरह फंस गई है. तीन दिन की लगातार पूछताछ के बाद आज एक्ट्रेस को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने मुहर लगा दी है. कोर्ट ने एक्ट्रेस को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एक्ट्रेस के वकील मानशिंदे ने न्यायिक हिरासत के खिलाफ जमानत अर्जी डाली थी. जिस पर काफी समय तक बहस भी हुई, हालांकि कोर्ट ने रिया के वकील की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया, जिसके बाद अब एक्ट्रेस को 14 दिन तक जेल में रहना पड़ेगा. इसके बाद वो दोबारा कोर्ट में पेश होंगी. वैसे आपको बता दें रिया के वकील उन्हें बचाने के लिए कल सेशन कोर्ट में भी बेल की अर्जी डालेंगे.
एनसीबी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो एक्ट्रेस के रिमांड की मांग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था कि वो जितनी पूछताछ करना चाहते थे वो कर चुके हैं और उनके पास एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई पुख्ता सबूत भी है. जिस आधार पर उन्होंने कोर्ट में एक्ट्रेस की न्यायिक हिरासत की मांग की.
बता दें रिया के अलावा एनसीबी ने इस केस में 9 और गिरफ्तारियां की हैं. एक्ट्रेस के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के स्टाफ मेंबर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में है. वहीं इस केस में कई बड़े ड्रग पेडलर्स को भी नाकोटिक्स विभाग ने पकड़ा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में 25 सेलेब्रिटीज के नाम बताएं है जो ड्रग पेडलिंग में शामिल है. खबरों के अनुसार इन सभी सेलेब्स को अगले दस दिन के अंदर समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. यही नहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस केस में जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया है.
रिया की गिरफ़्तारी के बीच वायरल हुआ एक्ट्रेस का 11 साल पुराना ट्वीट
रिया चक्रवर्ती अरेस्ट, क्या जेल में कटेगी आज की रात, या फिर होगी बेल ?
Rhea Chakraborty की गिरफ़्तारी पर जानें क्या बोली सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, वायरल हुआ पोस्ट
रिया की गिरफ़्तारी के बाद आज ही एक्ट्रेस की कोर्ट में पेशी, रिमांड नहीं मांगेगी NCB
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर कंगना ने कहा-वो अब सभी को करे बेनकाब
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस के लॉयर ने सुशांत को बताया-ड्रग्स एडिक्ट