TARA SUTARIA KISS VIDEO: बॉलीवुड डीवा तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और उनके रयूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) इन दिनों टिनसेल टाउन के सबसे हॉट कपल बने हुए हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।

वीडियो में एक मशहूर सिंगर परफॉर्म करते हुए तारा के पास आते हैं और उन्हें किस (Kiss) कर लेते हैं। लेकिन इस पूरे वाकये में फैंस की नजर तारा पर नहीं, बल्कि पास खड़े वीर पहाड़िया के चेहरे पर टिक गई है।

क्या है वायरल वीडियो में? (Tara Sutaria kiss video)

दरअसल, यह वीडियो एक न्यू ईयर प्री-बैश पार्टी (Pre-New Year Bash) का बताया जा रहा है। तारा सुतारिया फ्रंट रो में खड़ी होकर म्यूजिक एन्जॉय कर रही थीं।

  • तभी स्टेज पर परफॉर्म कर रहा सिंगर नीचे उतरता है।
  • वह तारा का हाथ थामता है और उनके गाल पर एक प्यारा सा ‘किस’ (Peck on cheek) करता है।
  • तारा यह देखकर ब्लश (Blush) करने लगती हैं और मुस्कुरा देती हैं।

वीर पहाड़िया का ‘Possessive’ रिएक्शन

जैसे ही सिंगर ने तारा को किस किया, कैमरे ने पास खड़े वीर पहाड़िया का रिएक्शन कैप्चर कर लिया।

Featured

  • वीर पहले तो हैरान नजर आए, फिर उनका चेहरा कुछ ऐसा बना जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
  • कुछ फैंस इसे ‘पजेसिव ब्वॉयफ्रेंड’ (Possessive Boyfriend) वाला लुक कह रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि वीर को समझ नहीं आया कि वह रिएक्ट कैसे करें।

सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर यह वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं:

  • एक यूजर ने लिखा: “वीर भाई का दिल टूट गया, कोई फेविक्विक लाओ!”
  • दूसरे ने लिखा: “सिंगर ने तो सीधे खतरे से पंगा ले लिया।”
  • एक अन्य फैन ने कहा: “वीर का चेहरा देखो, जैसे कह रहा हो- भाई तू बाहर मिल!”

रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं दोनों

आपको बता दें कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन उनकी डिनर डेट्स और वेकेशन फोटोज सब कुछ बयां करती हैं। वीर पहाड़िया, जान्हवी कपूर और सारा अली खान के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड भी रह चुके हैं, लेकिन तारा के साथ उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।