Infosys Hiring: बीते कुछ महीनों से आईटी सेक्टर (IT Sector) से सिर्फ छंटनी और मंदी की खबरें ही सुनने को मिल रही थीं। लेकिन नए साल 2026 की आहट के साथ देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने फ्रेशर्स के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।
अगर आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं या अभी-अभी पासआउट हुए हैं, तो यह खबर आपकी किस्मत बदल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्फोसिस टैलेंटेड फ्रेशर्स को 9 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज (CTC) ऑफर कर रही है। लेकिन, यह सैलरी हर किसी को नहीं, बल्कि उन चुनिंदा ‘धुरंधरों’ को मिलेगी जिनके पास कुछ खास स्किल्स होंगी।
कौन सा है यह रोल? (The Dream Role)
आमतौर पर मास हायरिंग में फ्रेशर्स को 3.5 से 4 लाख का पैकेज मिलता है। लेकिन जिस हाई पैकेज की हम बात कर रहे हैं, वह ‘स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर’ (Specialist Programmer) और ‘डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर’ (DSE) जैसे रोल्स के लिए है। कंपनी इसे ‘नीश (Niche) हायरिंग’ कहती है।
इस रोल के लिए चुने गए उम्मीदवारों को आम फ्रेशर्स के मुकाबले 3 से 4 गुना ज्यादा सैलरी मिलती है।
21 लाख पाने के लिए कौन सी ‘स्किल’ है जरूरी?
इन्फोसिस का यह ऑफर सिर्फ डिग्री वालों के लिए नहीं, बल्कि ‘कोडिंग के उस्तादों’ के लिए है। अगर आप यह पैकेज पाना चाहते हैं, तो आपको इन टेक्नोलॉजी में महारत हासिल होनी चाहिए:
- Full Stack Development: आपको फ्रंट-एंड और बैक-एंड दोनों की अच्छी समझ होनी चाहिए (जैसे Java, Spring Boot, React, Node.js)।
- AI & Machine Learning: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में इस स्किल की सबसे ज्यादा डिमांड है।
- Big Data & Cloud: अगर आप AWS या Google Cloud जानते हैं, तो आपका पलड़ा भारी है।
- Coding Proficiency: Python, C++, या Java में आपकी कोडिंग स्पीड और लॉजिक शानदार होना चाहिए।
कैसे होता है सिलेक्शन? (HackWithInfy & InfyTQ)
इतने बड़े पैकेज तक पहुँचने के लिए रास्ता आसान नहीं है। कंपनी इसके लिए दो प्रमुख तरीके अपनाती है:
- HackWithInfy: यह इन्फोसिस का एक राष्ट्रीय स्तर का कोडिंग हैकथॉन है। इसमें टॉप करने वाले छात्रों को सीधे ‘पावर प्रोग्रामर’ (Power Programmer) रोल के लिए इंटरव्यू का मौका मिलता है, जहाँ पैकेज सबसे हाई होता है।
- InfyTQ Exam: यह एक सर्टिफिकेशन परीक्षा है। अगर आप इसमें 65% से ज्यादा स्कोर करते हैं, तो आप हाई-सैलरी वाले रोल्स के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।