क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो गया है! BCCI ने शनिवार (20 दिसंबर 2025) को आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस महाकुंभ के लिए चयनकर्ताओं ने कुछ ऐसे चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, जिन्होंने सबको हैरान कर दिया है।

सबसे बड़ी खबर यह है कि टीम के स्टार ओपनर और वनडे-टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं, दो साल बाद विकेटकीपर ईशान किशन की धमाकेदार वापसी हुई है.

सूर्या होंगे कप्तान, अक्षर बने उपकप्तान

चयनकर्ताओं ने कप्तानी की बागडोर एक बार फिर ‘मिस्टर 360’ सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी है. दिलचस्प बात यह है कि शुभमन गिल के बाहर होने के बाद, ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम का नया उपकप्तान (Vice-Captain) बनाया गया है. हार्दिक पांड्या टीम में मौजूद हैं, लेकिन उन्हें उपकप्तानी नहीं दी गई है.

शुभमन गिल क्यों हुए बाहर?

शुभमन गिल का टी20 फॉर्म पिछले कुछ समय से चिंता का विषय बना हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली 15 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला और स्ट्राइक रेट भी 137 के आसपास रहा. उनकी जगह चयनकर्ताओं ने अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर भरोसा जताया है, जो ताबड़तोड़ शुरुआत देने में माहिर हैं.

Featured

ईशान किशन की ‘रॉयल’ एंट्री

झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) जिताने और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (517 रन) बनाने का इनाम ईशान किशन को मिला है. वह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, ‘फिनिशर’ के तौर पर रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी हुई है.

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया की पूरी स्क्वॉड (Full Squad)

रोल (Role)खिलाड़ी (Players)
बल्लेबाजसूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
विकेटकीपरसंजू सैमसन, ईशान किशन
ऑलराउंडरहार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर
स्पिनरकुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
तेज गेंदबाजजसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

भारत के मैचों का शेड्यूल (India’s Schedule)

वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी 2026 से होगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 7 फरवरी को ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में USA के खिलाफ खेलेगी.

लेकिन जिस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं— भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) — वह मुकाबला 15 फरवरी 2026 को कोलंबो (श्रीलंका) में खेला जाएगा.