सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए आज का दिन राहत भरा है। अगर आपने भी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 2025 की परीक्षा दी थी, तो अब आपके सब्र का बांध टूटने वाला है। आयोग ने आधिकारिक तौर पर टियर-1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की (Provisional Answer Key) जारी कर दी है।
अब आपको रिजल्ट के लिए अंधेरे में तीर चलाने की जरूरत नहीं है। आप अपनी ‘रिस्पॉन्स शीट’ डाउनलोड करके खुद चेक कर सकते हैं कि आपने कितने सवालों के सही जवाब दिए हैं और आपका स्कोर (Raw Score) क्या बन रहा है।
कहां और कैसे देखें आंसर-की? (How to Check)
आंसर-की डाउनलोड करने का लिंक SSC की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है। इसे चेक करने के लिए आपको अपने रोल नंबर और पासवर्ड (जो अक्सर आपकी जन्मतिथि होती है) की जरूरत पड़ेगी।
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ऊपर दिख रहे ‘Answer Key’ वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- वहाँ “Uploading of Tentative Answer Keys for CHSL Examination, 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
- एक PDF खुलेगी, जिसके नीचे एक लिंक होगा। उस पर क्लिक करें।
- अब अपना Roll Number और Password डालें।
- आपकी रिस्पॉन्स शीट आपके सामने होगी। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर रख लें।
गलत सवाल पर आपत्ति कैसे दर्ज करें? (Raise Objection)
अगर आंसर-की चेक करते समय आपको लगता है कि आयोग द्वारा दिया गया कोई जवाब गलत है और आपका जवाब सही है, तो आप उसे चुनौती दे सकते हैं।
- तारीख: आयोग ने उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 3 से 4 दिन का समय दिया है (अधिसूचना में दी गई अंतिम तारीख जरूर चेक करें)।
- फीस: प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको ₹100 का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
अपना स्कोर कैसे कैलकुलेट करें?
बहुत से छात्र कन्फ्यूज रहते हैं कि मार्क्स कैसे जोड़ें। इसका तरीका बहुत आसान है:
- हर सही जवाब के लिए आपको 2 नंबर मिलेंगे।
- हर गलत जवाब के लिए 0.50 नंबर (नेगेटिव मार्किंग) काट लिए जाएंगे।
- कुल सही नंबरों में से नेगेटिव नंबर घटा दें, यही आपका Raw Score होगा।
रिजल्ट कब आएगा?
आंसर-की आने के बाद अब फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ऑब्जेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के लगभग एक महीने के भीतर SSC CHSL Tier-1 Result 2025 घोषित कर दिया जाएगा। तब तक अपना स्कोर चेक करें और अगर नंबर अच्छे बन रहे हैं, तो अभी से टियर-2 (Mains) की तैयारी में जुट जाएं।