19 minute viral video: सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इंस्टाग्राम (Instagram), टेलीग्राम (Telegram) और एक्स (Twitter) पर पिछले कुछ घंटों से एक “19 मिनट का वीडियो” (19-minute viral video) चर्चा का विषय बना हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह किसी निजी पल का लीक वीडियो है।

हजारों यूजर्स कमेंट बॉक्स में “Link please” और “Full video link” की रट लगाए हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वीडियो को ढूंढने की आपकी उत्सुकता आपको कंगाल बना सकती है? साइबर एक्सपर्ट्स ने इसे लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है।

क्या है वायरल दावे की सच्चाई? (19 minute viral video)

जांच में पाया गया है कि सोशल मीडिया पर चल रहा यह ट्रेंड 90% मामलों में फर्जी (Fake) और क्लिकबैट (Clickbait) है।

  • पुराने वीडियो का इस्तेमाल: स्कैमर्स अक्सर किसी पुराने वीडियो क्लिप या AI जनरेटेड फोटो का इस्तेमाल करके उसे “नया लीक” बताकर वायरल करते हैं।
  • फॉलोअर्स बढ़ाने का खेल: कई पेज और बॉट्स (Bots) केवल अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए झूठे दावे करते हैं कि “लिंक बायो में है”। जब आप वहां जाते हैं, तो कोई वीडियो नहीं मिलता, बल्कि विज्ञापनों की भरमार होती है।

लिंक क्लिक करते ही हो सकता है खेल! (19 minute viral video link)

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों (Cyber Security Experts) के अनुसार, “19 मिनट का वीडियो” जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल हैकर्स जाल बिछाने के लिए कर रहे हैं।

Featured

  1. फिशिंग (Phishing): कमेंट्स में शेयर किए गए लिंक आपको ऐसी वेबसाइट्स पर ले जाते हैं जो हूबहू इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसी दिखती हैं। वहां ‘लॉगिन’ करते ही आपका आईडी-पासवर्ड हैकर्स के पास चला जाता है।
  2. मैल्वयेर अटैक: कई लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन में जासूसी ऐप्स (Spyware) डाउनलोड हो सकते हैं, जो आपकी बैंकिंग डिटेल्स और निजी फोटोज चुरा सकते हैं।
  3. अश्लील विज्ञापनों का जाल: ये लिंक अक्सर गैंबलिंग (सट्टेबाजी) या एडल्ट वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट करते हैं, जिससे स्कैमर्स पैसे कमाते हैं।

कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं आप

भारतीय कानून के मुताबिक, इंटरनेट पर किसी भी तरह का अश्लील (Obscene) या किसी की निजता का हनन करने वाला वीडियो खोजना, डाउनलोड करना या शेयर करना IT Act 2000 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

एक्सपर्ट्स की सलाह: क्या करें?

  • इग्नोर करें: ऐसे किसी भी वीडियो के दावे को इग्नोर करें।
  • क्लिक न करें: किसी भी अनजान लिंक (खासकर जो टेलीग्राम या शॉर्ट लिंक्स हों) पर क्लिक न करें।
  • रिपोर्ट करें: ऐसे स्कैम फैलाने वाले अकाउंट्स को तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करें।