Instagram viral girl boy video 19 minutes: इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक 19 मिनट का गर्ल-बॉय वीडियो (19 minute 34 second video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। लाखों यूजर्स इस वीडियो के बारे में सर्च कर रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस क्लिप में ऐसा क्या है जो इसे इतनी तेजी से वायरल कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो सबसे पहले कुछ छोटे सोशल मीडिया पेजों पर शेयर किया गया था, लेकिन देखते ही देखते Instagram, Facebook और Telegram पर इसके लिंक फैलने लगे। खास बात यह है कि यह 19 मिनट का पूरा वीडियो (19 minute 34 second video) Instagram Reels फॉर्मेट में उपलब्ध नहीं है, बल्कि अलग-अलग छोटी क्लिप के रूप में लोगों तक पहुंच रहा है।

वीडियो में नजर आ रहा लड़का और लड़की कौन हैं, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो किसी कॉलेज से लीक हुआ है, जबकि कुछ लोग इसे एडिटेड या मॉर्फ्ड वीडियो बता रहे हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के कंटेंट के ट्रेंड होने की मुख्य वजह curiosity और फॉरवर्ड किए जाने की तेज रफ्तार है। जब किसी वीडियो का पूरा सच सामने नहीं आता, तो वह और ज्यादा वायरल होने लगता है।

Featured

महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस वीडियो को लेकर कई फेक लिंक भी शेयर किए जा रहे हैं, जिन पर क्लिक करने से मैलवेयर या स्पैम वेबसाइट्स खुल सकती हैं। साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों ने यूजर्स को ऐसे लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है।