केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों को बड़ी खुशखबरी दी है। बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) फरवरी 2026 सत्र के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी आज, 27 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है।
जो भी उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आइए जानते हैं परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तारीखें, फीस और आवेदन की प्रक्रिया।
CTET 2026: महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
सीबीएसई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 (रविवार) को किया जाएगा।
| इवेंट (Event) | तारीख (Date) |
| नोटिफिकेशन जारी | 27 नवंबर 2025 |
| आवेदन शुरू (Application Start) | 27 नवंबर 2025 |
| आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) | 18 दिसंबर 2025 |
| फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 18 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) |
| परीक्षा की तारीख (Exam Date) | 8 फरवरी 2026 |
आवेदन शुल्क (Application Fee)
उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी (Category) और चुने गए पेपरों की संख्या के आधार पर शुल्क देना होगा:
- जनरल/OBC (NCL):
- सिर्फ पेपर-1 या पेपर-2 के लिए: ₹1000/-
- दोनों पेपर (पेपर-1 और 2) के लिए: ₹1200/-
- SC/ST/दिव्यांग (Diff. Abled):
- सिर्फ पेपर-1 या पेपर-2 के लिए: ₹500/-
- दोनों पेपर (पेपर-1 और 2) के लिए: ₹600/-
सर्टिफिकेट की वैलिडिटी (Certificate Validity)
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि CTET का क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट अब आजीवन (Lifetime) मान्य होगा। यानी एक बार परीक्षा पास करने के बाद आपको दोबारा परीक्षा देने की बाध्यता नहीं होगी, जब तक कि आप अपना स्कोर सुधारना न चाहें।
पात्रता और एग्जाम पैटर्न (Eligibility & Pattern)
- पेपर-1: कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए। (12वीं पास + D.El.Ed/JBT आदि)
- पेपर-2: कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए। (ग्रेजुएशन + B.Ed/D.El.Ed)
- परीक्षा ऑफलाइन मोड (Pen-Paper) में आयोजित होगी। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
कैसे करें आवेदन? (Steps to Apply for CTET 2026)
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन लिंक: होमपेज पर ‘Apply for CTET Feb-2026’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पंजीकरण: ‘New Registration’ पर क्लिक करें और बुलेटिन को ध्यान से पढ़कर चेकबॉक्स पर टिक करें।
- डिटेल्स भरें: अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- फॉर्म भरें: एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और बाकी डिटेल्स भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें: अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- फीस भरें: अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।
- प्रिंट लें: कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।