Haryana Board : जो छात्र हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं और 10वीं और 12वीं की ओपन परीक्षा देने के लिए इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने 10वीं व 12वीं की ओपन स्कूल परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आवेदन की तारीख तय कर दी है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HVB) के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव (Dr. VP Yadav) ने जानकारी देते हुए कहा है कि जो भी उम्मीदवार 10वीं और 12वीं की ओपन स्कूल परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दसवीं की परीक्षा के लिए 1150 रुपये शुल्क है तो 12वीं की परीक्षा के लिए 1200 रुपये शुल्क है।
किसी को नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय
इसके अलावा अध्यक्ष ने बात करते हुए बताया है कि अगर किसी उम्मीदवार को तकनीकी खराबी के कारण आवेदन करने में परेशानी आ रही है तो अंतिम तिथि के बाद आवेदन करने के लिए अधिक समय नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, वह अपने घर-परिवार वालों का ही मोबाइल नंबर आवेदन फार्म में दर्ज करें ना कि किसी कोचिंग संस्थान या साइबर कैफे वाले का। ताकि बोर्ड से आने वाले सभी सूचना और संदेश अभ्यर्थी तक पहुंच सके।
अगर किसी कारणवश कोई अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन नहीं कर पाता है तो 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 1 से 5 सितंबर तक, 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 6 से 10 सितंबर तक और 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 11 से लेकर 15 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। यहां तक की 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म और फीस की राशि ऑनलाइन ही दर्ज की जाएगी।
12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र 21 अगस्त से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 अक्टूबर से 10 नवंबर तक और 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 11 से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। इसके अलावा 10वीं और 12वीं के प्रत्येक विषय की प्रैक्टिकल एग्जाम की 100 रुपये फीस ली जाएगी। इसके अलावा 12वीं कक्षा के अतिरिक्त सब्जेक्ट के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 200 रुपये शुल्क लगेगा।