इस समय देखा जाए तो हर जगह इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर छूट का माहौल चल रहा है और Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 15 अगस्त से पहले ही सेल शुरू हो चुकी है। इस मौके पर One Plus भी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है।

अब One Plus की आधिकारिक वेबसाइट पर भी सेल शुरू हो चुकी है और ये अगस्त के पूरे महीने तक चलने वाली है। 31 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में One Plus 11 5G, One Plus Nord 3 और One Plus Pad जैसे कई प्रोडक्ट्स पर आपको शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। आइए बताते हैं One Plus के इन स्मार्टफोन पर आप को कितनी छूट मिल रही है?

One Plus 11 5G

वनप्लस कंपनी के इस स्मार्टफोन के 128GB वेरिएन्ट कीमत 56,999 रुपये है। लेकिन आपको इसकी वेबसाइट पर ICICI के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर छूट दी जा रही है और ये छूट पूरे 2000 रुपये की है। इसके साथ ही आपको EMI पर भी डिस्काउंट ऑफर मिलता है। इसके अलावा जिन लोगों के पास वनकार्ड है उन्हें भी इस स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

Featured

One Plus के इस स्मार्टफोन में आपको 100W का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन, 50MP सोनी IMX 890 कैमरा सेंसर भी मिलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच क्वॉड-HD+ 10-bit LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1440×3216 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है।

One Plus 11R 5G

One Plus की वेबसाइट पर चल रही सेल में आप 39,999 रुपये कीमत वाले इस स्मार्टफोन पर ICICI के Credit Card या Debit Card का इस्तेमाल कर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते है। इसके अलावा आपको EMI का ऑप्शन चुनने पर भी छूट मिलती है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए 100W का चार्जर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें 6.7 कंचन की OLED डिस्प्ले है जो पंच होल डिजाइन के साथ आती है। जिसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।