Tata Punch को टक्कर देने के लिए मार्केट में आई Hyundai Exter, 6 लाख में मिल रहे है जबरदस्त फीचर्स

News Desk
Hyundai Exter

Hyundai Exter की इंडिया के मार्केट में एंट्री हो चुकी है। इस छोटी सी नजर आने वाली SUV के बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रूपये है। Hyundai Exter SUV इंडिया के मार्केट में मौजूद सबसे छोटी SUV है यह इस श्रेणी की सबसे सस्ती कार भी बन गयी है।

Hyundai ने मार्केट में उतारी Tata Punch के टक्कर की SUV

New Hyundai Exter SUV को ऑटोमोबाईल मार्केट में 5 वैरिएंट्स में पेश किया गया है। जो क्रमशः EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में आती है। अब तक इस SUV की 11 हजार से भी अधिक बुकिंग हो चुकी है। इसका CNG वेरिएंट भी मार्केट में आ चुका है जो कीमत में किफायती होने के साथ बेहतरीन माइलेज देता है।

New Hyundai Exter का लुक और डिज़ाइन

New Hyundai Exter SUV के लुक की बात करे तो इसमें H-shaped LED treatment for DRL and tail lamp दिया गया है। इस कार में Flared wheel arches, 15-inch dual-tone alloy wheels, front and rear faux skid plates, roof rails जैसी बॉडी क्लैडिंग भी दी गयी है।

New Hyundai Exter SUV में मिलेंगे एडवांस फीचर्स

New Hyundai Exter SUV में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें Exeter gets an all-black cabin, a digital instrument cluster, semi-leatherette seat upholstery, Apple CarPlay, Android Auto, voice-activated commands in multiple languages and OTA updates के साथ में 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। इस SUV में आपको Wireless Charging, Factory-Fitted Dashcam भी मिलती है।

New Hyundai Exter SUV के सेफ्टी फीचर्स

New Hyundai Exter SUV की सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें ESC, Hill Assist Control, ABS with EBD, 6 Airbags, Seatbelt reminder, ISOFIX and rear parking sensors and cameras जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है जो कि आपको ड्राइविंग को काफी सुरक्षित बनाती है।

Share This Article