Mahindra & Mahindra कंपनी ने हाल ही में एक बड़ा फैसला अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया है। बता दे, हाल ही में कंपनी ने धाकड़ पिकअप ट्रक तैयार किया है जिसकी लांचिंग कंपनी 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से कर सकती है।
रेगिस्तान, पहाड़ व खराब रास्तों में देगा जबरदस्त परफॉमेंस
हाल ही कंपनी ने सोशल मीडिया के ऊपर इस पिकअप ट्रक का छोटा सा टीजर लाँच किया है जिसमे यह ट्रक रेगिस्तान में तेज स्पीड के साथ में दौड़ता हुआ नजर आ रही है। रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रक में 4 व्हील की ड्राइव मिलती है वहीं यह ट्रक रेगिस्तान, पहाड़ व खराब रास्तों में हाई परफॉमेंस देता है।
कंपनी ने दिया Z121 कोडनेम
इस ट्रक की कीमत और पॉवर को लेकर के कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दे, इसे Z121 कोडनेम से पुकारा जा रहा है। इस ट्रक के फ्रंट में ATTRACTIVE SOLID GRILL दी गयी है। जहा आप अपना सामना रखकर लॉन्ग ड्राइव के ले जा सकते है।
पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध
कंपनी ने इस ट्रक में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प दिए है। वहीं इसमें टर्बो इंजन भी मिलता है। इस ट्रक में आपको 203bhp की पॉवर और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है वहीं इसमें Manual & Automatic ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
Toyota Hilux और Isuzu V-Cross से होगा मुकाबला
इस ट्रक में आपको व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है वहीं इसमें Long wheelbase, tray-back bed, single and double-cab body styles दिया गया है जो Toyota Hilux और Isuzu V-Cross जैसी कंपनियों को टक्कर देता है। यह भारत में साल 2025 तक लांच होगा।