आज के समय भारत में सबसे ज्यादा बिक्री कम्प्यूटर और बाइक्स की देखने को मिल रही है और इन बाइक्स के इंजन लगभग 100cc के होते है लेकिन ज्यादातर लोग आज के समय 100 से अधिक सीसी इंजन की बाइक लेना पसंद करते है और यह 150 से लेकर 200 सीसी इंजन की हो सकती है।
आप को बता दे इस सेगमेंट की बाइक इस समय Bajaj, TVS और Honda जैसी कंपनियों में देखने को मिल जाती है . अगर हम बीते हुए महीने जून की रिपोर्ट्स पर नजर डाले तो पता चलता है कि TVS Apache और Honda Unicorn की बिक्री पर बजाज की एक बाइक बहुत भारी पड़ गयी है इस बजाज की बाइक ने इस दोनों कम्पनियो की बाइक को पीछे छोड़ दिया है।
Bajaj की यह बाइक रही सबसे आगे
BAJAJ कम्पनी की Bajaj Pulsar बाइक इस समय बहुत आगे चल रही है बीते महीने जून 2023 की बात करे तो इसकी बिक्री 32,924 यूनिट की हुई है जो काफी अच्छी बिक्री मालूम होती है और अब अगर इस बाइक की पिछले साल 2022 में जून के महीने की बिक्री देखे तो वह इस बार से तीन गुना कम थी . इस बार इसके पास 24 परसेंट का मार्केट शेयर भी है जोकि बहुत अच्छा है।
इसके बाद सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली दूसरे नंबर की बाइक TVS अपाचे रही है इस बाइक की बिक्री इस साल 28,127 यूनिट हुई है और इसकी सालाना बढ़ोतरी 68.05 परसेंट रही है TVS की बाइक के बाद तीसरे नंबर पर Hondaकी Unicorn बाइक रही है पिछले साल इस बाइक की बिक्री बहुत कम थी यह केवल 79 यूनिट थी जो इस साल बढ़कर 26692 यूनिट हो गयी है।
इस बाइक की बिक्री में इस बार बहुत अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है इन तीनो कम्पनी की बाइक 150 से लेकर 200 सीसी सेगमेंट वाली है और आपको बता दे इस साल बाजार में इन तीनो की हिस्सेदारी 65 परसेंट रही है . इस बार चौथे नंबर पर Yamaha की FZ बाइक रही है इस साल इस बाइक की बिक्री में 15.48 परसेंट की गिरावट देखी गयी है।
नंबर वन बाइक की कीमत
Bajaj कंपनी की Pulsar सीरीज की कई बाइक इस समय बाजार में उपलब्ध है इस सीरीज की सबसे सस्ती बाइक बात करे तो यह 82000 की बाइक Pulsar 125 है और वही दूसरी तरफ इसकी सबसे महंगी बाइक Pulsar RS 200 है और यह बाइक 1.71 लाख रूपये की है .आपको बता दे इसके साथ-साथ पल्सर की और भी बाइक बाजार में मौजूद है जैसे NS125 , 150, NS160, N160, N250, F250 और NS200